उत्तराखंड…यहां के पालिकाध्यक्ष व उनके बेटे के खिलाफ शुरू की एसडीएम ने जांच
काशीपुर। एसडीएम ने पालिकाध्यक्ष और उनके पुत्र पर लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी है। एसडीएम ने सभासदों को तीन चरणों में बुलाकर साक्ष्य मांगे हैं।
दरअसल, बीते माह पालिका के कुछ सभासदों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर नगर पालिका में वित्तीय अनियमितता करने के आरोप लगाये थे। साथ ही पालिकाध्यक्ष के पुत्र पर पालिका कार्यों में हस्तक्षेप कर गड़बड़ी करने, सभासदों को धमकाने, प्रस्ताव बोर्ड बैठक में न लिखकर घर पर लिखवाने आदि के भी आरोप लगाये थे। डीएम ने मामले में एसडीएम को जांच सौंपी हैं।
एसडीएम ने पालिका के बीस सभासदों को तीन चरणों में उपस्थित होकर साक्ष्य देने का पत्र भेजा है। सोमवार को शिकायतकर्ता सभासद एसडीएम से मिलने पहुंचे थे। मंगलवार को पालिका के सभासद दानिश, नफीसा, शमा,नसरीन ने एसडीएम के समक्ष अपनी बात रखी।
एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने सभासदों से साक्ष्य प्रस्तुत करने और लिखित में बयान देने को कहा है। उन्होंने बताया आज बुधवार को भी कुछ सभासद बयान देने आयेंगे। बताया कि उन्होंने कुछ पत्रावलियों को ईओ से मंगवाया है। जेई को बुलाकर मौके पर भौतिक सत्यापन कराया जायेगा।