उत्तराखंड… जनपक्षीय पत्रकारिता के लिए सामुदायिक रेडियो हेंवलवाणी द्वारा जगमोहन रौतेला को गढ़ रत्न सम्मान
चम्बा ( टिहरी)।
में सामुदायिक रेडियो हेंवलवाणी ने स्थापना दिवस की 21वीं वर्षगांठ मनायी। वन मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। सामुदायिक रेडियो चंबा टिहरी गढ़वाल की 21वीं स्थापना वर्षगांठ सत्कार सेलिब्रेशन हॉल चंंबा में भव्य समारोह के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्र में कार्य करने वाले उदीयमान प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिनमें लोक गायिका मीना राणा, शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाले हुकम सिंह उनियाल, पत्रकारिता के उच्च मानदंडों को स्थापित रखने वाले और दो दशकों से “युगवाणी” पत्रिका से जुड़े वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार जगमोहन रौतेला, स्थानीय संसाधनों के द्वारा आपने कौशल (शिल्प) का प्रदर्शन करने वाले सर्वजीत खत्री और प्रशासनिक सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए आईएएस वंशीधर तिवारी को गढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
हेंवलवाणी सामुदायिक रेडियो हर वर्ष अपने स्थापना दिवस को मनाता है। 21वीं वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन मंत्री सुबोध उनियाल, क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय, प्रताप नगर के विधायक विक्रम नेगी, नगर पालिका परिषद चंंबा की अध्यक्ष सुमन रमोला, ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट, नरेंद्र नगर के ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, मैती आंदोलन के पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। संबोधन में मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल ने कहा यथासंभव सामुदायिक रेडियो हेंवलवाणी की सहायता की जाएगी। भूमि संबंधी समस्या का निराकरण करने की उन्होंने बात कही।
]पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने पर्यावरण पर अपनी बात कही तथा सामुदायिक रेडियो की सराहना की। शिक्षक हुकम सिंह उनियाल ने दिए गए सम्मान के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया साथ में आयोजक हेंवलवाणी सामुदायिक रेडियो के निदेशक राजेंद्र नेगी ने रेडियो के इतिहास के बारे में चर्चा की। चैनल हेड रघुभाई जड़धारी ने हेंवलवाणी के सम्मुख आने वाली आर्थिक समस्या और जटिलताओं के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संपूर्ण हेंवलवाणी की टीम, आरती बिष्ट, कविता भट्ट, सुनील सकलानी, राजेंद्र जोशी, संगीता, पूजा, मोनिका आदि ने भरपूर सहयोग किया। इसके साथ यह हेंवलवाणी सामुदायिक रेडियो में कार्य करने वाले पिछली प्रतिभाओं विपिन नेगी, यशपाल सज्वाण आदि ने भी शिरकत की।