रूद्रप्रयाग…पीएम नरेंद्र मोदी आज आएंगे केदारनाथ धाम
रुद्रप्रयाग। नरेंद्र मोदी अपने पीएम कार्यकाल में छटवीं बार आज केदारनाथ धाम आएंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर केदारनाथ धाम में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पीएम 8 बजे केदारनाथ धाम पहुंचेंगे जबकि साढ़े 8 बजे मंदिर परिसर में पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ऐसे अलेके प्रधानमंत्री हैं जो अपने कार्यकाल में छटवीं बार केदारनाथ धाम आ रहे हैं।
पीएम के केदारनाथ आने को लेकर सम्पूर्ण केदारघाटी, रुद्रप्रयाग जनपद के साथ ही उत्तराखंड में खुशी की लहर है। प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम में रुद्राभिषेक पूजा-अर्चना करेंगे। आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल में भी पूजा करेंगे।
इसके बाद पीएम करीब 1000 करोड़ की लागत से बनने वाले रोप-वे परियोजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर केदारनाथ में उत्तराखंड शासन के अधिकारी, प्रशासन, पुलिस के साथ ही कई विशेष सुरक्षाकर्मी वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात हैं।
प्रधानमंत्री के केदारनाथ आने से यहां के विकास की उम्मीद हो लेकर भी लोगों में उत्सुकता है। प्रधानमंत्री इससे पहले 3 मई 2017, 20 अक्तूबर 2017, 7 नवम्बर 2018, 18 मई 2019 और 5 नवम्बर 2021 को केदारनाथ धाम आ चुके हैं।