लालकुआं…सीनाजोरी : अध्यापिका की कार को टक्कर मारने के बाद अभद्रता पर ही उतर आईं दो स्कूटी वाली लड़कियां, मुकदमा

लालकुआं। लालकुआं पुलिस ने हल्द्वानी के काठगोदाम शीशमहल में रहने वाली एक अध्यापिका की शिकायत पर स्कूटी सवार दो लड़कियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन दोनों लड़कियों ने पहले तो राजकीय प्राथमकि पाठशाला हाडाग्राम को जा रही अध्यापिका की कार को पहले तो टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया इसके बाद जब अध्यापिका ने सड़क पर गिरी दोनों लड़कियों को उठाया तो उन्होंने अध्यापिका के साथ अभद्रता करनी शुरू कर ​दी।

4 अप्रैल को हाडाग्राम में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला की सहायक अध्यापिका अनीता आर्या अपने शीशमहल काठगोदाम स्थित आवास से कार से अपने ड्यूटी स्थल पर हाडज्ञग्राम जा रही थी। लगभग पौन आठ बजे जब वह डूंगरपूर पहुँची तो उनकी गाड़ी के पीछे से बिना हैलमेट पहने स्कूटी पर आ रही दो लड़कियों ने ओवरटेक करते समय उनकी कार को बाईं ओर से टक्कर मार दी।

हल्द्वानी…बाप रे : राजपुरा में जेल से जमानत पर छूटते ही 20 साल का लड़का फिर से बेच रहा था स्मैक, पकड़ा गया, हल्द्वानी पुलिस ने तीन और गिरफ्तार किए

इसके बाद दोनों लडत्रकियां जमीन पर गिर पड़ीं। इससे कार के बायी ओर के दोनों दरवाजें क्षतिग्रस्त हो गये। जब अध्यापिका ने उन्हें सड़क से उठाया तो दोनों लड़कियों ने उनके साथ अभद्रता कर दी।

अधिकार की बात …पत्नी की मां बनने की चाहत को देख अदालत ने पेरोल पर छोड़ दिया कैदी पति

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी का बड़ा सवाल…तो क्या इस बार भी मानसून में गौला पुल से खतरे से खाली नहीं होगा सफर

कल अध्यापिका ने दोनों लड़कियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लालकुआं कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : छिद्दरवाला में पुलिस दरोगा की बेटी की निर्मम हत्या, पुलिया के नीचे मिला रक्तरंजित शव, हत्यारोपी युवक के हरिद्वार की चीला नहर में कूदने का शक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *