नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के धर्मपाल चौहान ने भरा नामांकन पत्र,चौहान ने कहा,नालागढ़ में 6 गुटों में बंटी भाजपा,हमें मिलेगा फायदा

नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तहत आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धर्मपाल चौहान ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है और उन्होंने नामांकन पत्र भरने से पहले एक विशाल रैली का भी आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की भीड़ के चलते धर्मपाल चौहान ने अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया।

 इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए धर्मपाल चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता दोनों ही पार्टियों से दुखी है और दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल तीसरा विकल्प उभर कर सामने आ रही हैं। और वह बाकी पार्टियों की तरह प्रदेश की जनता से दावे नहीं बल्कि क्रांति लेकर आई हैं और चुनावों के समय जो भी प्रदेश की जनता से गारंटी की जा रही है उसे सत्ता में आने के बाद लागू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

इस मौके पर धर्मपाल चौहान ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को इसलिए बाय बाय कहा क्योंकि यूपी के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की भूमिका बहुत ज्यादा खराब रही जिसके कारण मात्र कांग्रेस पार्टी 2 सीटें ही यूपी में ले पाई जिससे उन्हें काफी धक्का लगा और उसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

भाजपा पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी से गुटों में बंटी हुई है इसका फायदा आम आदमी पार्टी को मिलने वाला है। इस मौके पर धर्मपाल चौहान ने कहा कि नालागढ़ की जनता उन्हें भारी बहुमत से जीताएगी और वह जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर वह शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के समय पंजाब रोपड़ के विधायक दिनेश चड्डा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *