सितारगंज…अभी-अभी : गुरुग्राम के रास्ते में आधी रात को चाकू के बल पर चोरी करने वाला स्मैकिया गिरफ्तार

सितारगंज। पुलिस ने बुधवार की देर रात यानी अब से कुछ देर पहले गुरुग्राम को जाने वाले रास्ते पर एक चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह स्मैक का आदी है और नशे का खर्चा पूरा करने के लिए लोगों के सोते हुए लोगों के मोबाइल चोरी करके उन्हें बेचकर अपना खर्चा चलाया करता था। मंगलवार की रात उसने शक्तिपफार्म में एक मेबाइल की दुकान में ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया लेकिन लोगों के जाग जाने के कारण उसे छत के रास्ते कूद कर भागना पड़ा। पुलिस उसके खिलाफ लिखित कार्रवाई कर रही है।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब से कुछ देर पहले शक्तिफार्म चौकी में तैनात एसआई जगदीश तिवारी कांस्टेबल भारत भूषण के साथ कार पर गश्त पर थे। गुरुग्राम को जाने वाले रास्ते मेंतिराहे से आगे झाडियों के पास उन्हें संदिग्ध युवक खड़ा दिखा। इससे पहले पुलिस उससे पूछताछ करती वहपुलिस को देख भागने लगा। लेकिन पैर में चोट के कारण ज्यादातेज नहीं भाग सका और पुलिस नेउसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम टैगोर नगर नंबर—4 शक्तिपफार्म निवासी उज्जवल दास बताया। 26 वर्षीय उज्जवल ने बताया कि वह स्मैक पीने का आदी है और नशे का खर्चा चलने के लिए वह रात के समय घर से निकलता है और सोते हुए मिले लोगों के मोबाइल करके उन्हें बेच देता है।

उसने बताया कि कल यानी मंगलवार की रात को भी उसने एक मोबाइल की दुकान में ताला तोड़कर प्रवेश तो कर लिया लेकिन ऐन वक्त पर लोगों के आ जाने के कारण वह छत के रास्ते भागा। इसी चक्कर में उसके पैर में चोट भी लगी। पुलिस ने उसके पास से मिले चाकू को सील करके उसे अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : अवैध खनन के गोरखधंधे में लिप्‍त खनन निदेशक पैट्रिक निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *