पिथौरागढ़… बारूदी विस्फोट के दौरान उछला पत्थर, जाकर गिरा नेपाल, सड़क से गुजर रहे बच्चे की मौत

पिथौरागढ़। तवाघाट-लिपुलेख मार्ग में लखनपुर के पास मार्ग चौड़ीकरण के लिए किए गए बारूदी विस्फोट के दौरान उछला पत्थर सीधे नेपाल पहुंच गया। इस दौरान नेपाल में मार्ग से गुजर रहे दुमलिंग गांव निवासी आठ वर्षीय बालक पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई।

आक्रोशित ग्रामीण रिपोर्ट लिखाने धारचूला पहुंचे। जहां पर प्रशासन, पुलिस, बीआरओ और सड़क निर्माण कंपनी के बीच वार्ता के बाद मुआवजा देने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ है। बालक की मौत से स्वजन सहित ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

शनिवार अपराह्न मृतक के स्वजन, दार्चुला नगरपालिका के अध्यक्ष एमएस धामी, दुमलिंग ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष डीएस बूढ़ाथोकी सहित गामीण धारचूला पहुंचे। जहां पर तहसीलदार एके शर्मा, गर्ग एंड गर्ग कंपनी के मैनेजर निशांत साह और बीआरओ के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई।

वार्ता में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। पीड़ित परिवार को कंपनी की ओर से 10 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की बात तय हुई। इसके बाद परिजन अपने घर को वापस लौंट गये।

यह भी पढ़ें 👉  घाटकोपर होर्डिंग ढहने का मामला : कंपनी के मालिक पर गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज, रेप और पेड़ों के अवैध कटान जैसे 23 ममले पहले ही दर्ज हैं भावेश पर, अब है फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *