हल्द्वानी…आर्डर आर्डर- बहनों भाईयों : इधर मोदी कल हल्द्वानी में, उधर हाईकोर्ट ने मांगा बड़ी-बड़ी रैलियों पर चुनाव आयोग से जवाब

नैनीताल। इधर प्रधानमंत्री कल हल्द्वानी में रैली को संबोधित करने आ रहे हैंं उधर नैनीताल हाईकोर्ट ने चुनावकी तिथियां टालने या राजनैतिक दलों की बड़ी बड़ी रैलियों पर एक याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली है। याचिका पर चुनाव आयोग को नोटिस जारीकरके जवाब दाखिल करने के लिए कह गया है। मामले की सुनवाई अब 30 ​जनवरी को होगी।


उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में विधानसभा चुनाव स्थगित किये जाने अथवा चुनाव रैलियां वर्चुवल माध्यम से कराए जाने की मांग को लेकर दायर याचिका की सुनवाई करते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया कर जबाव दाखिल करने को कहा है । मामले की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति एन एस धनिक की खंडपीठ में हुई । खंडपीठ ने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से पेश अधिवक्ता को याचिका पर निर्देश प्राप्त करने को कहा है ।

हल्द्वानी… ब्रेकिंग : सीएम देर रात पहुंचे एमबी इंटर कालेज के मैदान,फिर से जांची मोदी रैली की तैयारियां


अधिवक्ता शिव भट्ट ने हाईकोर्ट में पूर्व से विचाराधीन सचिदानन्द डबराल व अन्य बनाम यूनियन ऑफ इंडिया सम्बन्धी जनहित याचिका में कोर्ट के आदेशों के विपरीत विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा कोविड नियमों के विपरीत की जा रही रैलियों की तस्वीरें संलग्न कर कहा कि इन रैलियों में कोरोना संक्रमण फैलने की पूरी संभावना है ।

उत्तराखंड…कोरोना : इस जिले के स्कूलों में दो दिन आन लाइन पढ़ाई के निर्देश, प्रदेश में 38 नए रोगी मिले

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं


अधिवक्ता शिव भट्ट ने अपने प्रार्थना पत्र में कोरोना के नए वैरिएंट का जिक्र करते हुए कहा है कि यह कोविड के किसी भी अन्य संस्करण की तुलना में 300% से अधिक तेजी से फैल रहा है और इसलिए, लोगों के जीवन की रक्षा के लिए यह आवश्यक हो गया है कि चुनावी रैलियों जैसी बड़ी सभाओं से बचा जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पहुंचे उत्तराखंड के महासू धाम

हल्द्वानी ब्रेकिंग… हे भगवान : जंगल की ओर गए दमुवाढूंगा के युवक को जंगली जानवर ने मार डाला, 26 से लापता था मुकेश


याचिका में सभी राजनीतिक दलों को यह निर्देश देने की भी मांग की गई है कि वे अपनी रैलियां वर्चुअल रूप से ही करें, साथ ही अदालत से नए साल के जश्न के दौरान पार्टियों पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की गई है ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : लॉर्ड महावीर ग्रुप की प्रबंधक आशिमा जैन बनीं सोलन स्विमिंग एसोसिएशन की जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *