कोरोना की मार : यूपी में फिर बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने की कवायद में योगी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू की मियाद दो दिन और बढ़ा कर छह मई सुबह सात बजे तक कर दी है। इससे पहले के आदेश में लाकडाउन की अवधि मंगलवार सुबह सात बजे तक थी।
अधिकृत सूत्रों ने सोमवार को बताया कि साप्ताहिक पाबंदी की अवधि को कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बढ़ाया गया है। इस दौरान जरूरी सेवायें चालू रहेंगी। लाकडाउन के दौरान नगर पालिका और नगर निगम की टीमें जगह-जगह पर सैनिटाइजेशन का काम करेंगी। सरकार के दो दिन लॉकडाउन बढ़ाने के कारण अब प्रदेश में पंचायत चुनाव के विजेता बड़ा जश्न मनाने से भी वंचित रहेंगे। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान किसी का भी बेवजह बाहर निकलना बंद होगा। जरूरी क्षेत्र के लोगों को छूट रहेगी और परिवहन भी जारी रहेगा।