बागेश्वर…शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, सामान जलकर राख
बागेश्वर। कपकोट पुलिस थाना क्षेत्र के तहत सीरी हरसिंग्याबगड़ में एक व्यक्ति के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने कुछ देर में पूरे मकान को अपने आगोश में ले लिया। जब तक ग्रामीण व दमकल विभाग एकत्र होकर आग पर काबू पाते तब तक पूरा मकान जलकर राख हो गया। अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
पीड़ित परिवार के पास बदलने तक को कपड़े नहीं बचे। अब सर्द रात काटने के लिए उसके पास कुछ भी नहीं बचा। लोगों ने प्रशासन, विधायक तथा लोगों से सहयोग की अपील की है। खड़लेग भनार के सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह कोरंगा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दस बजे सीरी हरसिंग्याबगड़ निवसाी हिम्मत सिंह पुत्र प्रताप सिंह के मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
घटना के वक्त पीड़ित बाजार गया था और उनकी पत्नी जंगल घास लेने गई थी। परिवार के लोगों ने बताया कि पहले बिजली के तार से चिंगारी निकली और उसके बाद आग लग गई। आग ने थोड़ी देर में पूरे मकान को अपने आगोश में ले लिया। आग के गोले दरवाजों से बाहर निकल रहे थे। आग की घटना के बाद गांव तथा आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।
दमकल विभाग भी मौके पर पहुंचा। छह घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार के पास वही कपड़े बचे हैं जो उन्होंने पहने हुए हैं। बदलने तक को कपड़े नहीं बचे हैं।
आग बुझाने वालों में ग्राम प्रधान पान सिंह, सरपंत जगत सिंह कोरंगा, च्रेत्र पंचायत सदस्य कविंद्र कोरंगा, अग्निशमन के एसआई शत्रुघ्न सिंह, पवन तथा हरक सिंह व ग्रामीण मौजूद रहे। पीड़ित ने बताया कि आग से दो लाख का जेवर, 12 हजार का राशन व 50 हजार के कपड़े व अन्य सामान जल गया है।