हल्द्वानी ब्रेकिंग : दमकल कर्मी की आत्महत्या का मामला/ प्रोफेसर के साले ने भेजी बहन के उत्पीड़न और फर्जी डिग्री की शिकायत, प्रोफेसर निकला छुट्टी पर

हल्द्वानी। यहां के छड़ायल में अपने निवास पर आत्महत्या करने वाले दमकलकर्मीमुकेश जोशी के आत्महत्या प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। इस प्रकरण में मुकेश जोशी और उनकी पत्नी के बीच जिस कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर को लेकर तनाव की शिकायतें आ रही थी उसके साले ने उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक को ईमेल भेजकर अपने जीजा पर बहन के उत्पीड़न और प्रोफेसर की डिग्री फर्जी होने के आरोप लगाए हैं। अब एसोसिएट प्रोफेसर भी अचानक कालेज से छुट्टी पर चला गया है।
इस एसोसिएट प्रोफेसर का परिवार दिल्ली में रहता है। आत्महत्या करने वाले दमकल कर्मी की बहन ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए जिक्र किया था कि मुकेश की पत्नी कालेज के एक प्रोफेसर के संपर्क में थी। जिसकी वजह से मुकेा व उनकी पत्नी के संबध तनावपूर्ण चल रहे थे।


दैनिक अमर उजाला के अनुसार अब खबर यह है कि इस एसोसिएट प्रोफेसर के कोलकाता में रहने वाले साले ने उच्च शिक्षा निदेशक को ईमेल भेज कर अपने जीजा पर बहन यानी प्रोफेसर की पत्नी का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। उच्च शिक्षा निदेशक ने डा. एनएस बनकोटी ने इस शिकायत की पुष्टी करते हुए बताया है कि प्रोफेसर के साले ने ईमेल में भेजी गई शिकायत में प्रोफेसर पर फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने का आरोप लगाया है।

बधाई : इस बार 15 अगस्त को इन पुलिसकर्मियों को मिलेगा उत्कृष्ट व सराहनीय सेवा सम्मान


इसके जवाब में उन्होंने ई मेल भेजने वाले को एक शपथ पत्र जमा कराने के लिए कहा है। दूसरी ओर उच्च शिक्षा निदेशक ने कालेज प्राचार्य से प्रोफेसर के समस्त दस्तावेज मंगवाए हैं। इधर इस प्रकरण में एक और खबर आ रही है वह यह है कि आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर कालेज से छुट्टी पर निकल गया है।

नैनीताल ब्रेकिंग : अब नैनीताल एसएसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी ने की फांसी लगाकर जान देने की कोशिश

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : युवक की संदिग्ध हालात में मौत

उधर मुखानी थाने के अंतरगत आने वाली आरटीओ क्षेत्र पुलिस चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल ने मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस ने इस मामले से जुड़े कुछ सीसीटीवी फुटेज और मुकेश का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ हवालबाग निवासी युवक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *