बागेश्वर : कोरोना कर्फ्यू में खुली मिली अनावश्यक दुकानें, चला कोतवाली पुलिस का डंडा
बागेश्वर। कोरोना कर्फ्यू में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है, इसी के तहत पुलिस ने आज कोरोना कर्फ्यू में खुली मिली दुकानों के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। राज्य में जारी गाइडलाइन के अनुसार केवल आवश्यक सामग्री की दुकानों के खुलने का समय प्रातः 5 बजे से 12 बजे तक नियत है, इसके बावजूद भी आस्पताल तिराहा काण्डा रोड पर आर.के. स्टेशनरी व बागनाथ गिफ्ट सेन्टर की दुकानें खुली हुई मिली।
आर.के. स्टेशनरी में मौजूद व्यक्ति रमेश चन्द्र काण्डपाल पुत्र हरिकिशन काण्डपाल निवासी दुगबाजर बागेश्वर व बागथान गिफ्ट सेन्टर में मौजूद रंजीत आर्या पुत्र मोहन राम आर्या निवासी भागीरथी मण्डलसेरा थाना व जिला बागेश्वर उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा धारा 144 सीआरपीसी की शर्तों का सीधा उल्लंघन किया। दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।