हल्द्वानी..उत्तराखंड की खो—खो टीम में जगह बनाने के लिए 150 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल
हल्द्वानी। उत्तराखंड क्षेत्र खो-खो एसोसिएशन के महासचिव रजत शर्मा ने बताया गया कि 41 जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप जो कि बांसबेरिया हुगली पश्चिम बंगाल में 26 से 30 दिसंबर 2022 तक होने जा रही है।
जिसमें उत्तराखंड के बालक एवं बालिका टीम भी प्रतिभाग करेंगी। प्रतिभाग करने से पूर्व टीम का चयन ट्रायल आज दिनांक 18 दिसंबर 2022 को वेंडी स्पोर्ट्स ग्राउंड गोलापर हल्द्वानी में हुआ। ट्रायल में उत्तराखंड राज्य के सभी जिलों से 100 बालक एवं 50 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
चयनकर्ता के रूप में राजेश बिष्ट, कंचन रावत, अजय बचखेती, मानस बचखेती, चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में डा.विकल बवाड़ी मौजूद रहे।
इस दौरान उत्तरांचल क्षेत्र खो-खो एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों के साथ अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार भुटियानी, शिवराज सिंह बिष्ट, विकल बवाड़ी, मनोज अग्रवाल, कामाक्षी कांडपाल,सौरभ सनवाल, विवेक आर्य, नकुल कुमटिया, सूरज, अंजू ,डॉली, रविंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।