बागेश्वर ब्रेकिंग : कोरोना कर्फ्यू के दौरान 40 पेटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बागेश्वर। कपकोट पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान बड़ी कार्यवाही करते हुए 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा बढ़ते कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु जनपद में लगाये जा रहे कोविड कर्फ्यू के दौरान कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराये जाने एवं मिशन हौसला के तहत आम जनमानस की हर सम्भव सहायता किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

उक्त अभियान के क्रम में आज थानाध्यक्ष कपकोट द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/चैकिंग के दौरान गैंगहैड से आगे शामा रोड पर संदिग्ध वाहन अल्टो कार सं.- UK-02- 8325 एवं UK-02-4781 को चैक किया गया तो उक्त दोनों वाहनों से 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। अवैध शराब के परिवहन के सम्बन्ध में वाहन चालकों से पूछताछ किये जाने पर चालक धन गिरी व धीरज सिंह शराब परिवहन के सम्बन्ध में कोई भी कागजात/लाइसेंस नहीं दिखा पाये।

जिस पर पुलिस टीम ने शराब की तस्करी कर रहे दोनों आरोपियों को मौके से अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उक्त दोनों वाहनों को सीज किया गया। अवैध शराब की अनुमानित कीमत 3,00000/-(तीन लाख) रूपये आंकी गई। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध थाना कपकोट मेंमुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल, उ.नि. अविनाश मौर्य, आरक्षी ललित बोहरा, आरक्षी चा. विजय चन्द्र आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  लोक कलाकारों ने लोक गायक स्वर्गीय गोविंद सिंह रावल रीठागाड़ी को अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *