अल्मोड़ा…नशे में धुत्त युवक ने जिला अस्पताल में काटा हंगामा, हास्पीटल में आ लगाने की दी धमकी, केस दर्ज
अल्मोड़ा। नशे में धुत एक युवक ने अल्मोड़ा बाजार से लेकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी तक जमकर बवाल मचाया। जिला अस्पताल में इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर और कर्मचारियों से अभ्रदता कर गालीगलौच की।
अस्पताल को आग लगाने तक की धमकी नशेड़ी युवक ने दे डाली। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पुलिस को 112 में सूचना मिली की एक युवक अल्मोड़ा मुख्य बाजार में नशे की हालत में जमकर हंगामा काट रहा है।
सूचना मिलने पर कोतवाली से मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दीपक सिराड़ी, निवासी ग्राम सभा सिराड़ को पकड़ा। जिसके बाद पुलिस युवक को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले गई। लेकिन मेडिकल के दौरान नशेड़ी युवक वहां तैनात चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभ्रदता शुरू कर गाली-गलौच पर उतारू हो गया।
इतना ही नहीं युवक ने अस्पताल को आग लगाने की तक धमकी दे डाली। मामले में डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इधर, कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि चिकित्सक ने नशेड़ी युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर सौंपी है। तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।