उत्तराखंड…पेपर लीक मामले में सीएम धामी ने छोड़ा अमोघ अस्त्र, बोले — आयोग की सभी भर्तियां पूरी होने के बाद कराउंगा सीबीआई जांच

देहरादून। पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि आयोग की सभी भर्तियां पूरी होने के बाद वे इस मामले की सीबीआई जांच का अनुरोध केंद्र से करेंगे। उनके इस बयान को विपक्ष के हमलों की धार कम करने से जोड़ कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा


प्रदेशभर में विपक्ष और युवा पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग पर अड़ा है, ऐसे में सीएम धामी ने मामले में सरकार का रुख स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि सीएम ने कहा कि आयोग की सभी भर्तियां पूरी होने के बाद सीबीआई जांच कराऊंगा।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सीबीआई जांच से मुझे कोई एतराज नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीबीआई पर भरोसा नहीं है और उत्तराखंड में सीबीआई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक


सीएम धामी ने कहा कि न्यायालय भी कह चुका है कि शासन की जांच सही है, बावजूद विपक्ष चाहता है कि युवा सड़क पर प्रदर्शन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *