सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रत्येक कार्यकर्ता को जन-जन तक पहुंचाना होगा – मेहरा
अल्मोड़ा। यहां भाजपा ने विधानसभा के बूथ सशक्तिकरण अभियान अल्पकालिक विस्तार व राष्ट्रपति अभिभाषण के संदर्भ में एक कार्यशाला का आयोजन में किया गया। गुरुडा़बाज में आयोजित इस कार्यशाला में बताया गया कि सभी कार्यकर्ता प्रत्येक शक्ति केंद्र के संयोजक शक्ति केंद्र में पढ़ने वाले बूथो में आगामी 15 मार्च से 20 मार्च के बीच प्रत्येक बूथ किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई।
कार्यशाला में क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह मेहरा द्वारा पुष्कर सिंह धामी सरकार के द्वारा नकल विरोधी अध्यादेश बनाए जाने पर चर्चा की तथा उनका धन्यवाद दिया मेहरा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों को विधानसभा से आए कार्यकर्ताओं के बीच में रखा। मेहरा ने कहा कि सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्य करना होगा ।
जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा द्वारा कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सभी जिले के पदाधिकारी वह मंडलों के पदाधिकारी मोर्चा के अध्यक्षों शक्ति केंद्र के संयोजको को कार्यों जिम्मेदारी दी गई। और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा अट्ठारह- अट्ठारह घंटे काम कर देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं तो हमें उनसे सीख लेनी चाहिए । वहीं 15 मार्च को धन्यवाद धामी करके प्रत्येक विधानसभा में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा होने वाले कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी ।
जिले के मंत्री संजय डालाकोटी द्वारा बूथ में करने वाले करणी कार्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक बूथ में 11 लोगों की समिति का गठन करना और आगामी 6 कार्यक्रमों के प्रभारी नियुक्त करना मन की बात का प्रमुख बनाना लाभार्थी प्रमुख बनाना महिला प्रमुख बनाना युवा प्रमुख बनाना सोशल मीडिया प्रभु बनाना सामाजिक श्रेणी का प्रमुख बनाना प्रभाव प्रभावी मतदाता प्रमुख बनाना कार्यमुक्त कार्यक्रमों का प्रमुख बनाना साथ ही 11 फरवरी को समर्पण दिवस 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जन्म दिवस 6 दिसंबर को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का निर्माण दिवस 25 दिसंबर अटल का जन्म दिवस का कार्यक्रम प्रत्येक बूथ स्तर पर होना है
बैठक में जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा ,प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य सुभाष पांडे जिला उपाध्यक्ष महिपाल सिंह बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, प्रकाश भट्ट ,मीना भैसोड़ा, जिला मंत्री संजय डालोकोटी, गोपाल सिंह बिष्ट, मीडिया प्रमुख राजेंद्र बिष्ट प्रमुख लमगड़ा विक्रम बगड़वाल, प्रमुख धौलादेवी नरेंद्र सिंह बिष्ट, नरेंद्र आगरी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र जोशी, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष जीवन नाथ गोस्वामी कविंद्र पांडे मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट, कुंदन नगरकोटी ,लक्ष्मण डसीला, हरीश प्रसाद, गौतम सिंह सोढा राजेंद्र रौतेला इन्दर सिह डसीला, हरीश सतवाल ,हरीश बिष्ट,, संजय कंडवाल नीमा ढेला डीके जोशी राजेन्द्र रौतेला,प्रताप गैडा़ , विजय सतवाल ,दीपक पांडे, रमेश बोरा,माधव सिह ,पुष्कर सिंह नैनवाल, ललिता ढैला ,हरीश सिजवाली हरेंद्र बिष्ट ,कुंदन सिंह, तारा बजेठा, सुनीता देवी,गणेश शर्मा, शंकर मनराल ,रविन्दर नाथ गोस्वामी ,मनोहर सिहं भैसोडा़, हरेंद्र बिष्ट,पूरन भंडारी, डीके जोशी, डा०सागर सिह भैसोडा़,खीम सिहं रौतेला आदि उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन प्रकाश भट्ट द्वारा किया गया।