सुप्रभात : पढ़िये आज का पंचांग व आज का व्रत, हनुमान जी की आराधना करें इन भजनों के साथ, आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें आज का राशिफल

आज उत्पन्ना एकादशी है, हिंदू धर्म में उत्पन्ना एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा—अर्चना की जाती है। सूर्योदयः- प्रातः 06:43:00, सूर्यास्तः- सायं 05:17:00

आज का पंचांग
30 नवम्बर 2021,मंगलवार, विक्रम संवतः- 2078,शक संवतः- 1943, दक्षिणायन, हेमन्त ऋतु, मार्गशीर्ष माह, कृष्ण पक्ष, एकादशी 26:15:42 तक तदोपरान्त द्वादशी तिथि, एकादशी तिथि के स्वामी विश्वदेव जी हैं तथा द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं। हस्त नक्षत्र 12:53:00 तक तदोपरान्त चित्रा नक्षत्र, हस्त नक्षत्र के स्वामी चन्द्र देव हैं तथा चित्रा नक्षत्र के स्वामी मंगल देव जी हैं। आयुष्मान योग 24:01:51 तक तदोपरान्त सौभाग्य योग, आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें। शुभ गुलिक काल 12:09:00 P.M से 01:28:00 P.M बजे तक। राहुकाल 02:46:00 P.M से 04:05:00 P.M बजे तक। एकादशी तिथि में चावल एवं सेम नहीं खाना चाहिए यह तिथि उपवास, धार्मिक कृत्य उद्यापन तथा कथा एकादशी में शुभ है।
उत्पन्ना एकादशी
पुराणों के अनुसार, इसी दिन भगवान विष्णु ने उत्पन्न होकर राक्षस मुर का वध किया था। इसलिए इस एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखने से मनुष्यों के पिछले जन्म के पाप भी नष्ट हो जाते हैं। उत्पन्ना एकादशी आरोग्य, संतान प्राप्ति और मोक्ष के लिए किया जाने वाला व्रत है।

पवनपुत्र पुत्र हनुमान की आराधना करें आज की सुबह, सुनें ये भजन

आज का राशिफल
मेष राशि-आज आप किसी प्रियजन या प्रिय वस्तु के कारण चिन्तित रह सकते हैं। संसाधनों की कमी के कारण आपके कार्य अधूरे रह सकते हैं।                  
वृष राशि-आप आप का उद्यम सफल होगा।आज आप आगामी यात्रा की योजना बना सकते हैं। यदि आप प्रशिक्षक हैं,तो आज आपको प्रशिक्षण का काम मिल सकता है।          
मिथुन राशि-आज आपको किसी महत्वपूर्ण विषय को लेकर निर्णय लेने से बचना होगा। आंशिक तनाव भी आपको आज रह सकता है।।                                   
कर्क राशि-आज आपकी छोटे भाई-बहिन के साथ लेन-देन संबंधित तकरार सम्भव है। आप आज किसी नये काम से भी जुड़ सकते हैं।                
सिंह राशि-आज आप आय और व्यय संबंधी प्रबंधन को अमल में ला सकते हैं। आज आपके बच्चे काम या शिक्षा के सिलसिले में आपसे दूर जा सकते हैं।
कन्या राशि-आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है।आप अधुरी शिक्षा को पूर्ण करने के बारे में विचार बना सकते हैं।।                                                      
तुला राशि-यदि आप नौकरी व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज आपको अपनी उन्नति के रास्ते ढूंढने अथवा बनाने होंगे। अपेक्षित लाभ होगा।
वृश्चिक राशि-यदि आप नौकरी व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज आपकी आय में स्थाई बढ़ोतरी की संभावना है। 
धनु राशि-यदि आप वेरोजगार हैं, तो आज आप स्थाई रोजगार से जुड़ सकते हैं।
मकर राशि-व्यापार से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन शुभ है। जो लोग नया काम करना चाहते हैं,उन्हें भी आज मदद मिलेगी।
कुम्भ राशि-आज आप को  निवेश करने से बचना चाहिए। इसके अतिरिक्त धन को साथ लेकर कहीं भी  आवागमन न करें।
मीन राशि-आज आप कुछ अधिक रोमांटिक बने रहेंगे। पुराने प्रेमी-प्रेमिका से मुलाकात होगी। 
आपका दिन शुभ हो

परिचय :

आचार्य पंकज पैन्यूली

संस्थापक भारतीय प्राच्य विद्या पुनुरुत्थान संस्थान ढालवाला। कार्यालय-लालजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मुनीरका, नई दिल्ली। शाखा कार्यालय-बहुगुणा मार्ग पैन्यूली भवन ढालवाला ऋषिकेश।सम्पर्क सूत्र-9818374801,8595893001

यह भी पढ़ें 👉  कंगना रनौत ने हिमाचल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, प्राकृतिक आपदा के लिए दिए गए 1800 करोड़ का मांगा हिसाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *