हल्द्वानी… मांस में जहर मिलाकर गुलदार को मार कर उसकी खाल को ले जा रहे तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हल्द्वानी। पुलिस ने यहां गुलदार की खाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए तस्कर द्वारा बताया गया कि वह मांस में जहर मिलाकर गुलदार को मारता है और उसकी खाल निकालकर ऊंचे दामों में बेचता है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर 13 मार्च को थानाध्यक्ष चोरगलिया भगवान सिंह मेहर एवं एस.ओ.जी. की टीएम चोरगलिया क्षेत्र में चैकिंग कर रहे थे। चैकिग के दौरान हाईवे से जसपुर खोलिया जाने वाले मार्ग पर करीब 150 मी0 दूरी पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पीठ पर पिट्ट् बैग ले जाते हुए देखा गया जिस पर बैग संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो बैग से एक गुलदार की खाल बरामद की गई।
जिसके बाद मौके पर पहुँचे वन रेजर घनानन्द चन्याल द्वारा बरामद खाल की तस्दीक कर गुलदार की खाल का होना बताया गया। पुलिस टीम आरोपी को द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया और आरोपी के खिलाफ थाना चोरगलिया में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया।
पूछताछ अभियुक्त द्वारा बताया कि उसने कुछ माह पहले गौलापार के जगलों में जेहरीले मांस का चारा डालकर गुलदार को मार डाल था। जिसके बाद गुलदार की खाल निकाली और खाल सुखाकर उसमें तेल लगाकर छुपा कर रख ली थी फिर वह सूरत गुजरात चला गया था। सूरत में खाल की डीलिंग करके मैं पिछले महीने ही घर वापस आया था तथा बैग के अन्दर खाल को छुपाकर खाल को बेचने के लिए सूरत गुजरात ले जा रहा था लेकिन पुलिस ने मुझे पकड़ लिया। साथ ही अभियुक्त ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने हेतु धन अर्जित करने के लिये इस प्रकार की तस्करी को अन्जाम देता है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
उधर आईजी कुमाऊ नीलेश आनन्द भरणें ने पुलिस टीम को पांच हजार और एस एस पी नैनीताल ने पुलिस टीम को 2500/ रुपए के इनाम की घोषणा की गई है