हे भगवान @ खटीमा : वन दरोगा का शव उसके सरकारी मकान से बरामद, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा

नारायण सिंह रावत
खटीमा।
खटीमा रेंज के वन दरोगा का शव उसके कमरे में पड़ा मिला है। शव पूरी तरह से नीला पड़ चुका था। आज सुबह कालोनी के बाहर खेल रहे बच्चों की गेंद जब उनके मकान में चली गई तो गेंद लेने गए बच्चों ने वन दरोगा को मृत पड़े देखकर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी।


कल शाम को देखा गया था रेंज परिसर आवास में सब्जी लाते हुए मृतक राम प्रसाद को स्टाफ ने। आज जब कालोनी में खेलते बच्चो की गेंद गयी तब बच्चो ने वन दरोगा को अचेत पड़ा देखा। मृतक वन दरोगा का नाम राम प्रसाद बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत कैसे हुई इस बात की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगी। मृतक का परिवार देहरादून में रहता है और उन्हें इस घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
कालोनीवासियों के अनुसार कल शाम रामप्रसा को सब्जी आदि लाते हुए देखा गया था। तब वे ठीक थे। आज सुबह कालोनी के बाह खेल रहे बच्चों की गेंद उनके मकान में चली गई। बच्चे गेंद लेने मकान में घुसे तो उन्हें वहां दरोगा रामप्रसाद अचेत पड़े दिखे।

साथी हाथ बढ़ाना @ देहरादून: भूस्खलन में 24 पशुओं को खो चुके बागेश्वर के लोकपाल सिंह की मदद करेगा प्रगतिशील किसान समिति परिवार, शुरू किया जुधन जुटाने का अभियान

फिर बच्चों ने इस बात की जानकारी कालोनीवासियों को दी। उन्होंने बाद में पुलिस को मामले की जानकारी दी और सूचना पर कोतवाल नरेश चौहान औऱ एसएसआई लक्ष्मण सिंह पुलिस टीम के साथ रेंज कार्यालय आवासीय परिसर स्थित रामप्रसाद के मकान मेंपहुंचे अैर शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके पर एसडीओ शिवराज चंद ,रेंजर आरएस मनराल, संतोष भंडारी, धन सिंह अधिकारी वन विभाग के कमई कर्मचारी उपस्थित थे।

ब्रेकिंग @ हल्द्वानी : एबीवीपी का जिला संयोजक मारपीट, तोडफोड़ और बलवा करने के के आरोप में गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : VIDEO/ नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने में जुटा वायुसेना का MI-17 हेलीकाप्टर, भीमताल झील से पानी लिफ्ट कर डाल रहा आग पर


खटीमा एसएसआई लक्ष्मण सिंह ने मीडिया को बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए खटीमा सरकारी अस्पताल में भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : युवक की संदिग्ध हालात में मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *