भीमताल…… सदन में सरकार के कारनामे उजागर ना हो इसलिए खत्म की गई राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता, मनोज शर्मा

भीमताल- राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर पूरे देश में कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सरकार के रवैया को तानाशाही बता रही है जगह जगह सरकार का विरोध किया जा रहा है इसी क्रम में विधानसभा भीमताल से कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किये जाने का विरोध किया । कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार पूरी राहुल गाँधी ने डर गई हैं कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर तक की गई “भारत जोड़ों” यात्रा को पूरी यात्रा के दौरान जो जबरदस्त जनसमर्थन मिला उससे भाजपा को 2024 में अपनी सरकार जाती दिख रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश ब्रेकिंग : वैंक्विट हाल के बाहर सीमेंट लदे बेकाबू ट्रक ने कई वाहन रौंदे, यूकेडी के केंद्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार समेत दो की मौत

मनोज शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी सदन में विपक्ष के एक मात्र नेता है जो लगातार जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने का प्रयास कर रहे हैं। जिस प्रकार सरकार ने अड़ानी को लाभ पहुचाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी उपक्रमो पर दबाव बना कर निजी शेयर ख़रीदवाये गये जिसका ( lic व sbi ) उदाहरण है । अडानी के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला , राफेल का मामला जिस प्रकार राहुल गांधी सदन में उठा रहे उससे सरकार को लग रहा है राहुल गांधी देश की मजबूत आवाज बन रहे है ।

राहुल गांधी लगातार भयावह बेरोजगारी , बेलगाम होती महँगाई के मुद्दे को सदन में उठा रहे है । उससे राहुल देश के युवाओ के पसंदीदा नेता बनते जा रहे है । सदन में जनता की आवाज ना उठे , बेरोजगारों की आवाज ना उठे , महगाई का मुद्दा ना उठे , अडानी , अम्बानी को पहुचाये गये लाभ का मुद्दा ना उठे , पड़यँत्र के तहत राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मकान में चल रही थी अवैध शराब पार्टी, 40 युवक व 17 युवतियां गिरफ्तार, ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की बोतलों का जखीरा भी मिला

मनोज शर्मा ने कहां वर्तमान में देश मे गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा , विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है । मनोज शर्मा ने कहां की नेहरू को बदनाम करने के लिए भाजपा क्या क्या नही बोल चुकी , गांधी को मारने वाला का महिमा मंडन करने वालो पर कार्यवाही क्यो नही होती है । उन्होंने कहां जहां थोड़ा प्रसिद्धि होती हैं वहां सरनेम लेकर कर बात की जा सकती हैं , इसका मतलब ये नही कि बात उससे जुड़े पूरे समाज के लिये की गई हो । मनोज शर्मा ने कहाँ की राहुल गांधी आज देश के हर वर्ग की आवाज बन चुके है , मजबूत जननेता के रूप व उभर चुके है जो कि निश्चित रूप में सरकार की बौखलाहट ही बता रही है कि 2024 में राहुल गाँधी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *