अल्मोड़ा — होण्डा सिटी कार से साढ़े चार लाख से अधिक कीमत के गांजे के साथ दो गिरफ्तार, कार सीज

अल्मोड़ा-  पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ टीम ने होण्डा सिटी कार से साढ़े चार लाख से अधिक कीमत के 31.600 किलोग्राम गांजे की तस्करी कर रहे 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कार को सीज कर दिया।

  एसएसपी श्रीमती रचिता जुयाल  द्वारा जनपद के समस्त सीओ/थाना/चौकी/ एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।

   इस क्रम में दिनांक- 03-04-2023 को थाना सल्ट पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा नैल कमान तिराहा सल्ट पर चेकिंग के दौरान वाहन होण्डा सिटी कार संख्या- UP-11W-2700 को रोका गया तो कार में सवार तीन व्यक्तियों में से सचिन सक्सेना,उम्र 42 वर्ष पुत्र चन्द्र प्रकाश सक्सेना निवासी काशीराम योजना आवास हरथला, मुरादाबाद, उ0प्र0, रघु उर्फ रघुवर सिह उम्र 52 वर्ष पुत्र दान सिह निवासी ग्राम चिचौन, थाना सल्ट, जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया और वाहन की तलाशी लेने पर सवार दो अन्य व्यक्ति सचिन सक्सेना व रघु उर्फ रघुवर सिंह के कब्जे से तीन कट्टों में कुल 31.600 किलोग्राम गांजा बरामद होने पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। और मौके का फायदा उठाकर एक व्यक्ति फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

पूछताछ में अभियुक्ततगणों द्वारा फरार अभियुक्त का नाम ज्ञानी निवासी काजीपुरा मुरादाबाद बताया गया, जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्तगण गांजा को चिचौन सल्ट से रामनगर तराई की तरफ ऊँचे दामों में बेचने हेतु ले जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *