चरधाम यात्रा के दौरान कोविड गाइडलाइन को शक्ति से लागू किया जाएगा
देहरादून- देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में कोविड जांच और वैक्सीनेशन का दायरा अब बढ़ाया जायेगा। चारधाम यात्रा में कोविड गाइडलाइन को सख्ती से लागू किया जाएगा। इसके साथ ही कोविड जांच एवं वैक्सीनेशन में भी तेजी लाई जायेगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने चारधाम यात्रा मार्गों पर डाक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती 15 अप्रैल से पहले सुचिश्चित करने को भी कहा है। बता दें कि प्रदेश में 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा की शुरुआत हो रही है और बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके तीर्थ यात्रियों ने अगर यह काम नहीं कियो तो उन्हें चारों धामों में दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
देशभर में कोरोना के बढ़ते केसों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए सख्त एक्शन लिया है। इसके तहत चार धाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सख्ती से कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। कोविड गाइडलाइन्स का पालन नहीं करने पर तीर्थ यात्रियों के खिलाफ एक्शन भी होगा। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने लिए सरकार की ओर से कोविड जांच का दायरा बढ़ाने के भी सख्त निर्देश दिए गए हैं।