ब्रेकिंग —- यहां कोरोना संक्रमित 16 साल की छात्रा की मौत से स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

चंपावत- प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं इसी बीच एक दुखद खबर सामने आई है जहां कोरोना पॉजिटिव 16 साल की छात्रा की मौत हो गईछात्रा को सर्दी जुकाम के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसको सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

मामला चंपावत जिले से लगभग 12 किलोमीटर च्यूराखर्क गांव निवासी 16 वर्षीय छात्रा को कि जवाहर नवोदय स्कूल में पढ़ती थी उसे बुखार, जुकाम के साथ सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिससे छात्रा को बीते गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अचानक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। आईसीयू से हायर सेंटर रेफर करने तैयारी हो रही थी, लेकिन इससे पहले उसकी मौत हो गई।

कोरोना संक्रमित छात्रा की मौत के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के के अग्रवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एंटीजन जांच में छात्रा पॉजिटिव पाई गई थी हालांकि अभी यह साफ नहीं किया गया है कि छात्रा की मौत की असली वजह क्या थी लेकिन एंटीजन जांच में छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। सीएमओ ने बताया कि मृतका के जीनोम सीक्वेंस व RT-PCR सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *