अल्मोड़ा—– गैस वितरण को लेकर कॉन्ग्रेस के जन आंदोलन की हुई जीत लमगड़ा के विभिन्न रूटों में गैस वितरण सेवा हुई शुरू, सतवाल

अल्मोड़ा- लमगड़ा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों में गैस सेवा शुरू होने से लमगड़ा कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दीवान सतवाल ने इसे जनता की जीत बताया सतवाल ने जारी बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व में लमगड़ा क्षेत्र के विभिन्न रूटों में गैस वितरण को लेकर जन आंदोलन किया था जिसके बाद अब लमगड़ा के विभिन्न मार्गो में गैस वितरण सेवा शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

सतवाल ने इसे जनता की जीत बताया और सभी को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरीके से एकता का परिचय देते हुए अपने अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा उन्होंने विभागीय अधिकारियों का भी धन्यवाद का किया साथी इस संघर्ष में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल का व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का क्षेत्रवासियों का आभार जताया।

लमगड़ा ब्लॉक के विभिन्न मोटर मार्गो में दिनांक 23 अप्रैल 2023 को गैस सिलेंडर वितरण किए जाएंगे जिसमें गैस वाहन प्रातः 8:00 विश्वनाथ गैस गोदाम से चलेगा और मल्ली डौरा, निसनी, कतियारी, अनरियाकोट सत्यो,रालाकोट तुलेडी कलटानी, धारिरौ, सिरसोडा, पहौडा,
कपकोट, गैलाकोट, मलाडी, बजवाड तक गैस वितरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

साथ ही दिनांक 24 अप्रैल 2023 को गैस वाहन प्रातः 8:00 विश्वनाथ से चलेगा और विकासखंड लमगड़ा के ठानामठेणा, वडयूडा, मेलखोल, बलमा,छतोला,नौरा,बघाड,टकोली,
डैली, तल्ली तोली, खरसो,गौना,भटखोला,पुतरा क्षेत्रों में गैस वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *