पिथौरागढ़… स्कूटी में अवैध शराब ढोते दो युवक गिरफ्तार

पिथौरागढ़। पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनकी स्कूटी भी जब्त कर ली गई है।
एसआई दिनेश चन्द्र सिंह, एसओजी प्रभारी हरीश सिंह व सिपाही हरेन्द्र सिंह, और सिपाही ध्रुव सिंह चैकिंग करते हुए सिल्थाम तिराहे से रई की ओर गये।

मुखबिर की सूचना पर गंगा निवास के पास धारचूला रोड में वाहनों की चैकिंग करते समय सिल्थाम की ओर से स्कूटी आती दिखायी दी जिसमें चालक व पीछे बैठे व्यक्ति के बीच में सफेद रंग का कट्टा रखा था तथा पीछे सीट पर बैठे व्यक्ति के पीठ मे एक पीट्ठू बैंग लटका था । पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो स्कूटी चालक स्कूटी को देखकर वापस सिल्थाम की ओर ले जाने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में स्कूटी चालक ने अपना नाम निशांत बोहरा निवासी ग्राम दिनांस पोस्ट भडकटिया थाना जाजरदेवल पिथौरागढ़ उम्र 21 वर्ष तथा चालक के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जीवन सिंह निवासी मढ़ थाना जाजरदेवल पिथौरागढ़ उम्र 28 वर्ष बताया।

पकडे़ व्यक्तियों की स्कूटी संख्या यूके05डी8901 के बीच रखे कट्टे व पीछे बैठे व्यक्ति की पीठ मे लदे पिट्ठू बैग को खोलकर देखा तो कट्टे से 96 पव्वे मैकडावल नंबर 1 रम व 8 बोतल थंर्डरबोलट सुपर स्ट्रोग बियर तथा पिट्ठू बैग से 15 बोतल थंर्डरबोलट सुपर स्ट्रोग बियर बरामद हुई । उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : भानियावाला निवासी मेजर प्रणव नेगी लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *