अल्मोड़ा—–बेस अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सांसद टम्टा ने कहा विशेष परिस्थितियों में ही मरीज को रेफर किया जाए

अल्मोड़ा- बेस अस्पताल पहुंचे सांसद अजय टम्टा ने अस्पताल के सभी पटलों का निरीक्षण किया तथा विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन थिएटर तथा एमआरआई मशीन को जल्द से जल्द संचालित करने के निर्देश संबंधितों को दिए। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सीपी भैंसोड़ा से मेडिकल कॉलेज में आमजन को किस तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं इस पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

सांसद अजय टम्टा ने यह भी कहा कि सरकार मेडिकल कॉलेज में आने आने वाली सभी समस्याओं को भली-भांति समझती है तथा उन समस्याओं के प्रति गंभीर है । उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले आमजन को अच्छा इलाज मिले इसके लिए अस्पताल प्रबंधन के सभी लोगों को एकजुट होकर कार्य करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों में ही मरीज को रेफर किया जाए, उन्होंने अस्पताल के सभी संसाधनों का उपयोग करते हुए लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से भी उनका हाल जाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *