बागेश्वर… सफलता: कपकोट पुलिस ने शराब व लाखों की नगदी के साथ एक दबोचा

बागेश्वर। थाना कपकोट पुलिस व एसओजी की टीम ने एक वक्ति को दुकान में शराब पिलाते, बेचते तथा लाखों की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी ने बताया कि पुलिस गुरुवार की देर शाम गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की भयूं में जमन सिंह पुत्र साधो सिंह अपनी दुकान में शराब परोस रहा है।

हल्द्वानी…परेशानी : पहले अ​मृत परियोजना, उसके बाद गैस पाइप लाइन,फिर नाली और अब सड़क शांति नगर—अंबिका विहार में डेढ़ साल से फैला पड़ा है विभागीय रायता

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। (कपकोट ब्लॉक के पास) वह अवैध अंग्रेजी शराब बेचते धरा गया। मौके पर 41 बोतल, 210 अद्दे, 141 पव्वे व दो लाख, 53 हजार की नगदी भी बरामद हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने में ले आई।

उत्तराखंड…कोरोना : आज फिर मारा महामारी ने उछाल, मिले 21 नए रोगी, देहरादून में 13, नैनीताल में 5, उत्तरकाशी में 2 और हरिद्वार में 1 रोगी मिला

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : किसान आंदोलन से हिमाचल, राजस्थान,यूपी, बिहार, दिल्ली, प. बंगाल व पंजाब राज्यों की ट्रेनें प्रभावित

यहां आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  28अप्रैल 2024 : आज दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *