अल्मोड़ा——धूणी मंदिर में चल रहे दस दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत का विधि विधान से साथ हुआ पारायण

अल्मोड़ा- गुरुरानी खोला के धूणी मंदिर में चल रहे दस दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का आज अंतिम दिन विधि विधान से पारायण किया गया, इस यज्ञ में पूर्णाहुति देकर विद्वान व्यास ललित मोहन कांडपाल ने यज्ञ संपन्न करवाया। इस अवसर पर संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण व माताएं बहने उपस्थित रहे । इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

इस अवसर पर मुख्य यजमान रवि कमल जोशी लक्ष्मी जोशी नवीन चंद्र गुरुरानी दीपा गुरुरानी विधायक मनोज तिवारी कुलपति जेएस बिष्ट मोहन चंद्र गुरु रानी महेश गुरु रानी हरीश चंद्र गुरु रानी भुवन चंद्र गुरुरानी सुशील गुरुरानी योगेश गुरु रानी कैलाश गुरु रानी दर्शन भोज सुधीर कर्नाटक आशीष गुरुरानी प्रदीप प्रदीप जोशी सुभाष कर्नाटक सुरेश कर्नाटक दयाल पांडे नवीन जोशी ललित मोहन मिश्रा संजय गुरु रानी दीपक गुरुरानी चंपा गुरुरानी प्रेरणा गुरुरानी हेमा लोहनी मंजू गुरुरानी दीपक गुरु रानी मीना गुरुरानी मनीष जोशी योगेश गुरु रानी निश्चल जोशी नूतन गुरुरानी जगदीश गुरुरानी नीरज गुरुरानी योगेश गुरुरानी संदीप उपाध्याय, हेमा गुरुरानी दीपा जोशी भुवन जोशी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *