ब्रेकिंग न्यूज : जसपुर-काशीपुर मार्ग निर्माण को 20 करोड़ की धनराशि स्वीकृत

जसपुर । भाजपा नेता पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल के प्रयासों से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। गड्ढों में तब्दील हो चुकी जसपुर काशीपुर मार्ग पुनर्निर्माण को सरकार द्वारा 20 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जसपुर से काशीपुर सुल्तानपुर पट्टी तक सड़क पुनः निर्माण के लिए लगभग साढ़े 23 करोड़ की धनराशि मंजूर की है ।

आज इस आशय की जानकारी भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए भाजपा नेता एवं
पूर्व विधायक डा. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने दी। उन्होंने बताया कि जसपुर काशीपुर बाईपास मार्ग का निर्माण लगभग पूर्ण होने की कगार पर है । साथ ही जसपुर-काशीपुर नगरीय मार्ग को एनएचएआई द्वारा राज्य सरकार को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो चुकी है और यह मार्ग बहुत ही जीर्ण-क्षीण हालत में हैं। इस मार्ग के पुनर्निर्माण हेतु केंद्र सरकार के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा लगभग साढ़े 23 करोड़ की धनराशि मंजूर की है। जिसके तहत जसपुर में फीका पुल से जसपुर नगर होते हुए शिवराजपुर पट्टी तक और ग्राम कुंडा से सरवरखेड़ा तक मार्ग लगभग 10.5 करोड़ रुपए की लागत से पुनः निर्माण होगा तथा सरवरखेड़ा से काशीपुर नगर होते हुए सुल्तानपुर पट्टी तक मार्ग का निर्माण लगभग 13 करोड़ रुपए की लागत से होगा।

पूर्व विधायक डा. सिंघल ने बताया कि 19 सितंबर 2019 को तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उन्होंने जसपुर से सुल्तानपुर पट्टी तक मार्ग के पुनः निर्माण के लिए पत्र सौंपा था और लोक निर्माण विभाग खंड काशीपुर द्वारा भी इस सड़क का आकणन तैयार करके राज्य सरकार को भेजा गया था। जिस पर राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही करते हुए केंद्र सरकार को अनुरोध पत्र भी भेजा गया था। जिसके फलस्वरूप केंद्र सरकार द्वारा धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है और अब शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा। पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने जसपुर से काशीपुर नगर होते हुए सुल्तानपुर पट्टी तक मार्ग के पुनः निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत होने पर केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री और सांसद अजय भट्ट का आभार जताया है।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार , सुरेंद्र चौहान , नगर मण्डल अध्यक्ष सुधीर विश्नोई , राजकुमार गुम्बर विनीत चौहान , तरुण गहलोत , डॉ सुदेश कुमार, विनोद प्रजापति ,रणवीर चौधरी , भूदेव सिंह ,खड़क सिंह चौहान , शिवकिशोर रुहेला ,ब्रजवीर चौधरी , उमा विश्नोई , अभिषेक चौहान , सलीम अहमद , विशाल कश्यप , प्रेम कश्यप, कृष्ण कुमार आदि भाजपाई मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नगर में हर चार किलोमीटर में खुल रही शराब की दुकानें, प्रदेश सरकार क्यों बनी है मौन बडा सवाल - वैभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *