Almora——पुलिस प्रशासन और नगर पालिका ने बाजार में की छापेमारी कई व्यापारियों के किए चालान

अल्मोड़ा- नगर पालिका और पुलिस प्रशासन द्वारा बाजार में अतिक्रमण और प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग को लेकर छापेमारी की गई इस दौरान पुलिस प्रशासन और नगर पालिका द्वारा कई व्यापारियों के चालान किए गए और हिदायत दी गई कि बाजार में अतिक्रमण और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

संयुक्त रूप से की गई इस छापेमारी में शेर बाजार, कारखाना बाजार,जौहरी बाजार, थाना बाजार व माल रोड़ में छापेमारी की गयी। छापेमारी में अतिक्रमण,प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक व गन्दगी करने पर चालानी कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण करने पर 3 व्यपारियों का पुलिस एक्ट के तहत 750=00 रू० और 5 व्यपारियों का पालिका द्रारा 1000=00 रू० तथा गन्दगी फैलाने पर पालिका द्रारा 5 व्यपारियों का चालान कर 1600=00 रू० जुर्माना नगद वसूली की गयी।

इस प्रकार कुल जुर्माने के रूप में 3350=00 रू० नगद वसूली की गयी। पालिका व पुलिस प्रशासन द्रारा आम जन से अपील की गयी की अतिक्रमण,प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक व गन्दगी न फैलायें साथ ही छापेमारी लगातार की जायेगी। छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं पायी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

छापेमारी में थाना प्रभारी संजय पाठक,उप निरीक्षण सतीश चन्द्र कापड़ी, हेड कांस्टेबल कपिल देव, महिला कास्टेबल रीता बगडवाल, मंजू खाती आदि तथा पालिका से सफाई निरीक्षण लक्ष्मण सिंह, तहबाजारी निरीक्षण कमल पाठक, रमेश जोशी,रमेश तिवारी,अशोक सिंह व राम सिंह उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *