अल्मोड़ा—- महिला कुश्ती पहलवानों के आन्दोलन के समर्थन में महिला काँग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन न्याय दिलाने की करी मांग

अल्मोड़ा- जंतर-मंतर में आन्दोलनरत महिला कुश्ती पहलवानों की आंदोलन को अल्मोड़ा महिला कांग्रेस द्वारा समर्थन देते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर महिला कुश्ती पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग की।

प्रदेश महिला काँग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रॊतेला के निर्देश पर जिला महिला काँग्रेस जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट के नेतृत्व में महिला काँग्रेस एंव जिला काँग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पँहुचकर दिल्ली के जंतर-मंतर में आन्दोलनरत देश की महिला कुश्ती पहलवानों के समर्थन में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह मर्तोलिया के माध्यम से ज्ञापन राष्ट्रपति को प्रेषित किया।

ज्ञापन में देश के सर्वोच्च पद पर महिला होने के बाद कुश्ती संघ के अध्यक्ष एंव बीजेपी सांसद ब्रिजभूषण शरण सिंह के खिलाफ केन्द्र सरकार द्वारा यॊन शॊषण जॆसे गम्भीर आरोप लगने के बाद भी कानूनी कार्यवाही नहीं होने पर देश की राष्ट्रपति से गृह मंत्रालय ऒर कानून मंत्रालय को त्वरित निर्देश देने की माँग की गयी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

शिष्टमण्डल में महिला काँग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ काँग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज गुडडू, जिला महामंत्री (संगठन) त्रिलोचन जोशी, प्रदेश सचिव लता तिवारी एंव रजनी टम्टा, जिला महामंत्री जया जोशी, धीरा तिवारी, तारा तिवारी, नगर अध्यक्ष महिला दीपा साह, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीपा त्रिपाठी, पूर्व पालिका वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्द्रा वर्मा, दीपा जोशी, एड. भावना जोशी, पूनम आर्या, सरस्वती रोढिया, जिला उपाध्यक्ष विनोद वॆष्णव, जिला प्रवक्ता निर्मल रावत, एड. मोहन देवली, ललित सतवाल, नवल बिष्ट,एड. कविन्द्र पन्त , सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव शरद चन्द्र साह आदि मॊजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *