सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा, सड़क से नीचे गिरी रोडवेज बस एक व्यक्ति की मौत
हरिद्वार- इस समय की बड़ी खबर हरिद्वार से आ रही है जहां एक रोडवेज बस के सड़क से नीचे गिरने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई।जबकि बस में सवार कई लोग लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
जानकारी है कि उत्तराखंड उत्तराखंड परिवहन निगम की बस जिसमें 20 से 25 यात्री सवार थे, जो कि रुपड़िया से हरिद्वार की ओर आ रही थी बताया जा रहा है कि मंडी चौक से लगभग 200 मीटर आगे नजीबाबाद की ओर बस अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क से 25 मीटर नीचे गिर गई।
घटना की जानकारी सिटी कंट्रोल रूम हरिद्वार द्वारा SDRF को दी गयी कि चंडी चौक से लगभग 200 मीटर आगे नजीबाबाद की ओर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 25 मीटर गिर गई है, सूचना पर ढालवाला पोस्ट से ASI महावीर सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
मौके पर पहुंचकर टीम ने रेस्क्यू शुरू किया गया जिसके वाद बस में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया इस दौरान बस परिचालक बस के नीचे दब गए जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बस को कटार से काटकर बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल राहत बचाव कार्य अभी जारी है ।
अधिक जानकारी का इंतजार है बने रहिए खबर पर