अल्मोड़ा—धारानौला जिला पंचायत में खुला फंड सौपी फाइनेंशियल कंपनी का कार्यालय स्वरोजगार के लिए आम आदमी को मिलेगी मदद
अल्मोड़ा- नगर में फंड सौपी फाइनेंसियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कार्यालय खुल गया है इस कार्यालय के खुलने से स्वरोजगार करने वाले लोगों को मदद मिलेगी। कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस जिला महामंत्री एवम सामाजिक कार्यकर्ता गीता मेहरा ने कहा कि इस कार्यालय के खुलने से जो आम बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में है उन्हें सुविधानुसार रोजगार दिया जाएगा।
मेहरा ने कहा कि जनपद के आम नागरिकों जो स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता के लिए बैंक जाने में संकोच करते हैं उनके लिए उन्हें इस कंपनी के माध्यम से कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा भवन, दुकान, गाड़ी, व्यक्तिगत एवम व्यापार हेतु बैंक के ही ब्याज पर ऋण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय कुमाऊं में यह पहली शाखा है जबकि उत्तराखंड में इनकी 6 शाखा वर्तमान में कार्यरत है और सातवीं शाखा अल्मोड़ा में खुल गई है। मेहरा ने उन्होंने स्थनीय लोगों से निवेदन है कि अपने स्वरोजगार के लिए इस कार्यालय का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
इस अवसर पर कम्पनी के C.E.O रजनीश शर्मा, डायरेक्टर विजय रौतेला एवम शाखा प्रबन्धक अभिनव मेहरा के साथ ही केदार बिष्ट कार्यवाहक R.SS जागेश्वर, गोविंद सिंह मेहरा, गिरधारी बिष्ट, मीना भैसोड़ा, सुचिता बिष्ट, देवेंद्र भंडारी, अरुणा मेहरा, दीपक सिंह गैड़ा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।