अल्मोड़ा—- स्कूल का नाम रोशन करने वाले पूर्व 3 छात्रों का विवेकानन्द इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने किया किया सम्मान

अल्मोड़ा- विवेकानन्द इण्टर कॉलेज पूर्व 3 छात्रों ने अलग-अलग महत्वपूर्ण परीक्षा पास कर विद्यालय का नाम रोशन किया है जिसको लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल द्वारा एक सम्मान समारोह इन छात्रों का सम्मान किया गया।

जिसमें विवेकानन्द इण्टर कॉलेज के छात्र रहे बख्शीखोला निवासी कान्हा जोशी ने संघ लोक सेवा आयोग की सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा पास कर देश भर में 16वाँ स्थान प्राप्त कर प्रदेश, जिला व स्कूल का मान बढ़ाया है। उनकी इस कामयाबी से स्कूल में खुशी का माहौल है।

बचपन से ही मेधावी छात्र रहे कान्हा जोशी ने वर्ष 2013 में विवेकानन्द इ० का० रानीधारा, अल्मोड़ा से हाईस्कूल की परीक्षा पास कर प्रदेश बरीयता सूची में 7 वाँ स्थान प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया था। वर्ष 2015 में उन्होंने इन्टरमीडिएट की परीक्षा भी विवेकानन्द इ० का० रानीधारा से ससम्मान श्रेणी में पास कर स्कूल को फिर गौरवान्वित किया ।

इसके बाद कान्हा जोशी ने पन्तनगर विश्वविधालय से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। तत्पश्चात वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए और अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया कान्हा के पिताजी किशन चन्द्र जोशी उद्यान विभाग से सेवानिवृत है। एवं माता प्रेमा जोशी ग्रहणी है।

वहीं दूसरी ओर विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा अल्मोडा के दो अन्य मेधावी छात्र दीपाकोट,चौखुटिया निवासी गालब जोशी व गणाई गंगोली निवासी पार्थ जोशी हाल निवासी कपीना अल्मोड़ा ने JAM ( joint Admission Test for masters ) की परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में पास कर देश भर में क्रमशः 52 वाँ व 87 वीं रैंक प्राप्त कर IIT हेतु चयनित हो गए है गालब अब देश की नामी इंजीनियरिंग संस्थान IIT Kanpur व पार्थ जोशी IIT Delhi से physics से Msc करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ के लोगों के जीवन का अध्ययन कर  उन्हें बेहतर तरीके से जानने की है आवश्यकता- प्रो. शेखर पाठक

गालब व पार्थ इससे पूर्व भी विवेकानन्द इण्टर कोलेज रानीधारा से पढ़ते हुए हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश बरीयता सूची में क्रमशः 6 वीं व 13वीं रैंक प्राप्त कर सुर्खिया बटोर चुके है। गालब के पिताजी विद्या चन्द्र जोशी प्रतिष्ठित व्यवसायी व माता श्रीमती गीता जोशी महिला डेरी में संगणक का कार्य करती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : आठवीं पास पेंटर कर रहा था शहर में बाइकों की चोरी

पार्थ जोशी के पिताजी डाँ. हरीश जोशी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में वरिष्ट प्रवक्ता है तथा माता श्रीमती अंजू जोशी राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोहना में अध्यापिका है। पूर्व छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय परीवार सहित प्रबन्धक प्रो॰ एन एस . भण्डारी कोषाध्यक्ष अरुण बर्मा ने छात्रों की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  11 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *