अल्मोड़ा—- हेलेन केलर की जयंती के उपलक्ष्य में हुई भाषण प्रतियोगिता मानस स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी

अल्मोड़ा- राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की उप शाखा की ओर से समाज सेविका हेलेन केलर की जयंती के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता कराई गई जिसमें जूनियर वर्ग कक्षा 8 तक में मानस पब्लिक स्कूल से ट्यूलिप पंत, कक्षा 4 की छात्रा द्वितीय स्थान पर एवं प्रतीक बिष्ट कक्षा 5 के छात्र तृतीय स्थान पर रहे।मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू विष्ट ने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

समाजसेवी का हेलन केयर की जयंती के उपलक्ष में आयोजित इस भाषण प्रतियोगिता में जिला मुख्यालय से लगभग 15 स्कूलों के 50 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। जिसमें
सभी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया।जिसमें मानस पब्लिक स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा ट्यूलिप पंत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया एवं कक्षा 5 के छात्र प्रतीक विष्ट ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्ति अतिथियों गणों का ध्यान आकर्षित किया साथ ही ट्यूलिप पंत को उनके बेहतर बेहतर प्रदर्शन एवं भाषण शैली पर प्रशंसा करते हुए विशेष पुरस्कार देकर भी सम्मानित करने की घोषणा की गई उपस्थिथ विद्वान एवं गणमान्य अतिथि जनों ने उनके उत्कृष्ट भाषण शैली और प्रदर्शन के लिए नन्ही सी बालिका ट्यूलिप पंत जोकि कक्षा चार की छात्रा है। मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट ने विजेता (छात्र /छात्राओं को स्कूल के द्वारा भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित करने की घोषणा की।

बता दें कि विगत वर्षों से मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के छात्र /छात्राएं अनेकों प्रतियोगिताओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्णिम सफलताएं अर्जित करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं द्वारा अर्जित की गई इस उपलब्धि पर मानस पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षक /शिक्षिकाओं अभिभावकों , प्रधानाचार्य सहित सभी ने प्रसन्नता व्यक्त कर विजेता छात्र छात्राओं को बधाई दी /और मानस पब्लिक स्कूल के अथक और कठिन प्रयास के लिए चौमुखी विकास आधारित शिक्षा के लिए स्कूल प्रबंधन की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *