अल्मोड़ा— वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ त्रिभुवन गिरी महाराज को मिला गुमानी पंत साहित्य सम्मान जिले के लिए गौरव की बात- रौतेला
अल्मोड़ा -जिले के वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ त्रिभुवन गिरी महाराज को गुमानी पंत साहित्य सम्मान मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि रौतेला ने संस्था भवन में जाकर त्रिभुवन गिरी महाराज को हार्दिक बधाई दी व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया त्रिभुवन गिरी महाराज साहित्य के क्षेत्र में अनेकों किताबों के रचयिता के साथ-साथ कई नाटकों का लेखन भी आपके द्वारा किया गया है ।
जिनमें क्या पहचान प्रिया की होगी, महाकाव्य गोरिल, उपन्यास कल्याण, बाजी कुड़ी पहरू, सहित कई किताबें आपके द्वारा लिखी गयी, कई फिल्मों का लेखन, गीत आदि आपके द्वारा लिखे गए, रवि रौतेला ने उनकी इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी।
इस मुलाकात के दौरान रवि रौतेला ने कहा कि मोदी सरकार की यही नीति है वो ऐसे ऐसे हीरो को ढूढं निकालती है जो वर्षों से जमीन में तो कार्य कर रहे थे लेकिन सरकारों की नजर ऐसे लोगो पर नही पड़ रही थी, कुमाउँनी भाषा के कार्य करने पर उन्होंने त्रिभुवन गिरी जी को हार्दिक धन्यवाद दिया और कहा आज कुमाउँनी के संरक्षण के साथ साथ आगे बढ़ाने का कार्य भी आपके द्वारा किया जा रहा है। रवि रौतेला के साथ मिलने वालों में नगर महामंत्री मनोज जोशी, कॉपरेटिव बैंक निदेशक विनीत बिष्ट, विजय चौहान, रोहित साह, आदि लोग उपस्थित रहे।