अल्मोड़ा—विद्युत विभाग व नगरपालिका की लापरवाही से नगर के कुछ इलाके डूबे अंधेरे में
अल्मोड़ा- नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका और विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते नगर में लगभग 50 से 60 लाइटें फुंक गई हैं जिस कारण कई मोहल्ले अंधेरे में डूब गए हैं।
सभासद मनोज जोशी का कहना है कि पिछले 6 महीने में तीन बार पोलो में लगी लाइटें खराब हो चुकी है जिस पर ना तो नगरपालिका और ना ही विद्युत विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की गई उन्होंने कहा कि लगातार इस प्रकार की घटना कब तक होती रहेगी। इस घटना की न तो विद्युत विभाग और न ही नगरपालिका इसकी जिम्मेदारी ले रही है। किसी के द्वारा भी इस तरह लाइटों के फूंक जाने का कारण क्या है इस बारे में सही से पता नहीं किया जा रहा है जिस कारण आए दिन यह घटना हो रही है।
सभासद मनोज जोशी के द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका से फ़ोन के माध्यम से वार्ता कर 4 दिन का समय दिया गया हैं।पुनः जिन पोलो में एवं ई डी लगी हैं उनमें एल ई डी लगाने का आग्रह किया हैं क्योकि जब भी इस प्रकार की घटना होती हैं तो नगरपालिका द्वारा पोलो में 7 वाट का एल ई डी बल्ब टांग दिया जा रहा हैं जिससे रास्तो में पर्याप्त रोशनी नही हो पा रही हैं और अगर समय पर पोलो में एल ई डी न लगाई गई तो नगर पालिका के खिलाफ धरना देने की बात कही गई हैं।