अल्मोडा—- जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर में बंदियों को दी गई विधिक जानकारी

अल्मोड़ा – उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के मागदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शचि शर्मा द्वारा जिला कारागार में जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बंदियों को उनके अधिकार, प्ली बारगेनिंग, रेमिशन और कम्युटेशन, बंदियों के मूल अधिकार अन्य विधिक अधिकारों, सामाजिक, मानसिक और शारीरिक संकट पैदा करने वाली नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, मनुष्य के जीवन में वृक्षों के महत्व, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम आदि विषयों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। तथा सभी बंदियों की समस्याओं को सुना गया तथा कतिपय बंदियों को विधिक सहायता हेतु परामर्श दिया गया। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि यदि बंदी को अपने मामले में पैरवी हेतु अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोडा के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर सचिव द्वारा जिला कारागार में स्थित बैरकों, रसोईघर, खाद्य समाग्री, चिकित्सालय व वीडियो कान्फ्रेसिंग रूम का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् जिला कारागार में स्थित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया तथा पौधों व औषधीय वृक्षों का जिला कारागार अल्मोड़ा में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक, पुलिस कर्मचारीगण, बंदीगण आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *