पूर्व विधायक फर्सवाण ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा खड़िया खदान को लेकर कहीं बड़ी बात

कपकोट-कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्सवाण के द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्रों का लगातार दौरा किया जा रहा है।काण्डा क्षेत्र में कालिका मँदिर के पास काण्डेकन्याल गांव मे गैस गोदाम से ऊपर खडिया खदान पट्टा धारक की लापरवाही से नरेश राम,तुलसी देवी और बबलू के आवासीय मकान में रात को मलवा आ गया है।

साथ ही काण्डा भाकडपन्त मोटर मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गई है।लगातार खडिय़ा पटटा धारक को नुकसान के सम्बंध में सूचित भी किया गया।लेकिन प्रशासन का सहयोग न मिलने से आये दिन अप्रिय घटना हो रही हैं।

पूर्व विधायक ने कहा कि क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दीपक काण्डपाल, केवलानंद पाण्डे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष,जीवन धपोला,पंकज कुमार आदि युवा कांग्रेस के साथी लगातार क्षेत्र में राहत देने का काम और हौसला अफजाई कर रहे है। ललित फर्सवान पूर्व विधायक कपकोट ने कहा कि कांडे कन्याल मे खड़िया खनन की वजह से मकानों में मलवा आने के कारण खतरे की जद में आए नरेश राम पुत्र हरी राम,कमलेश कुमार पुत्र नंदन राम ,नवीन राम पुत्र आन राम पंचायत भवन मे रहने को मजबूर हैं।स्कूल जाने का रास्ता पूरी तरह टूट गया है और भाकड़ पंत ससौला मोटर मार्ग भी टूट चुका है।मां कालिका का मंदिर कांडा मार्केट सब खतरे की जद में आ गए हैं।गैस गोदाम भी खतरे की जद में आ चुका है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार अपनी कार्यशैली सुधारें तथा प्रभावितों को राहत दे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *