अल्मोड़ा ——-पुलिस ने 4 घण्टे में चोरी का खुलासा कर चोरी के माल सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा अल्मोड़ा निवासी एक महिला ने दिनांक- 31.07.2023 को कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि वह अपने मायके गई हुयी है घर पर ताला लगा हुआ था। किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर घर के अन्दर से 01 एलईडी टीवी सैमसंग कंपनी, 01 डैक व 02 स्पीकर इंटेक्स कंपनी, 01 आर्टिफिसियल मंगलसूत्र पीली धातू, आर्टिफिसियल चैन व चादी के बिछुवे आदि चोरी कर लिये है।

उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में तत्काल धारा 380/457 भादवि के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरुद्वारा मामले की गंभीरता के दृष्टिगत सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को शीघ्र घटना का खुलासा कर संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

पुलिस टीम द्वारा घटना का खुलासा व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वादिनी के घर के आसपास व नगर क्षेत्र में स्थापित विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहनता से अवलोकन कर ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से मात्र 04 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अंशुल कुमार, उम्र-22 वर्ष पुत्र मनोज कुमार, निवासी भ्यारखोला, अल्मोड़ा को रामलीला ग्राउण्ड राजपुरा, अल्मोड़ा के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से चोरी की 01 एलईडी टीवी सैमसंग कंपनी , 01 डैक व 02 स्पीकर इंटेक्स कंपनी, 01 आर्टिफिसियल मंगलसूत्र पीली धातू, आर्टिफिसियल चैन, चादी के बिछुवे व पायल बरामद करते हुए पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

अभियुक्त से बरामदगी– 01 एलईडी टीवी सैमसंग कंपनी, 01 डैक व 02 स्पीकर इंटेक्स कंपनी, 01 आर्टिफिसियल मंगलसूत्र पीली धातू, आर्टिफिसियल चैन व चादी के बिछुवे, पायल

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1-एफआईआर न0- 83/2021, धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली अल्मोड़ा
2-एफआईआर न0- 105/2021, धारा- 380/457/411 भादवि, कोतवाली अल्मोड़ा
3-एफआईआर न0- 09/2023, धारा- 380/457/411 भादवि, कोतवाली अल्मोड़ा
4-एफआईआर न0- 51/2023, धारा- 380/457/411 भादवि, कोतवाली अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *