अल्मोड़ा……….77 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर एस0एस0पी0 ने पुलिस लाईन में किया ध्वजारोहण,वीर शहीदों की स्मृति में अमृत वाटिका पर किया वृक्षारोपण
अल्मोड़ा । आजादी के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु, द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा में प्रातः समय 09:00 बजे ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी। एसएसपी महोदय द्वारा उपस्थित पुलिस बल को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए, देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को याद कर देश की एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता और आपसी सौहार्द्र बनाये रखने को कहा गया।
इस दौरान एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सेवा के आधार पर एवं विशिष्ट कार्य के पदक /सम्मान चिन्ह पाने वाले उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों सहित जनपद पुलिस के 03 अधिकारी/ कर्मचारियों के नाम पढ़कर सुनाये गये और सभी पदक विजेताओं को बधाई दी गयी। उपस्थित पुलिस बल को ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।
इसके उपरांत एसएसपी महोदय द्वारा वीर शहीदों की अमृत वाटिका पर उनकी स्मृति में वृक्षारोपण किया गया, साथ ही शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों की शहादत को याद किया गया कार्यक्रम के उपरांत मिष्ठान वितरित किया गया।
इस अवसर पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा, सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा द्वारा कोतवाली रानीखेत व जनपद के सभी थाना/चौकी व फायर स्टेशनों में संबंधित प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।