नालागढ़ ब्रेकिंग : नए – पुराने ठेकेदार की बीच उलझी नगर परिषद, सफाई व्यवस्था ठप, हंगामा नारेबाजी के बाद पुलिस केस 

नालागढ़।  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर परिषद नालागढ़ में  कूड़ा उठाने के लिए नए टेंडर खुलने के साथ ही ठेकेदार बदल गया है, लेकिन नई कंपनी को ठेका मिलने के बाद पुराने ठेकेदार की लेबर ने नई ठेकेदार की लेबर को काम करने से रोक दिया है। यही नहीं डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले ठेकेदार के कर्मचारी भी काम नहीं कर रहे हैं। आरोप है कि नए ठेकेदार के कर्मचारियों को धमकियां मिल रही हैं कि  अगर काम किया तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा। इस विवाद के चलते शहर में पिछले तीन-चार दिनों से कूड़ा नहीं उठाया गया है और अब बारिश के कारण पूरे शहर में बीमारी फैलने का जहां खतरा बना हुआ है।

 इस मसले को सुलझाने के लिए पहले नगर परिषद के अधिकारियों और अध्यक्ष एवं पार्षदों की ओर से खुद ही कोशिश की गई लेकिन जब मामला बढ़ता दिखा तो नगर परिषद नालागढ़ की अध्यक्ष अलका वर्मा एवं पार्षदों ने एकत्रित होकर पुलिस थाना नालागढ़ में एक शिकायत दर्ज करवा दी। शिकायत में कहा गया है कि उनके ठेकेदार एवं लेबर को शहर से कूड़ा नहीं उठाने दिया जा रहा है जिसके कारण पूरे शहर में कूड़ा पिछले तीन-चार दिनों से ज्यादा मात्रा में जमा हो गया है और शहर में बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए नगर परिषद नालागढ़ की अध्यक्ष अलका वर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कूड़ा उठाने को लेकर टेंडर लगाए गए थे जिसके बाद अब किसी अन्य कंपनी ने ठेका ले लिया है और कंपनी के लोग कई दिनों से शहर से कूड़ा उठाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुराने ठेकेदार और उसकी लेबर उन्हें काम करने नहीं दे रही है जिसके चलते पूरे शहर में कूड़ा कर्कट फैला हुआ है। अलका वर्मा का कहना है कि उन्होंने इस बारे में पुलिस थाना नालागढ़ में शिकायत देकर आरोपी ठेकेदार एवं उसकी लेबर के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। पुलिस के अधिकारियों से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि वह ठेकेदार की लेबर को परेशान ना कर सके।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग के साथ अब केमिस्ट एसोसिएशन भी लेंगे टीबी संभावितो के सैंपल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *