बिना हेलमेट और ट्रिपल राईडिंग करने वाले बाईक चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाईक सीज
अल्मोड़ा । थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के नेतृत्व में उ0नि0 जीवन सिंह सामंत द्वारा पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान स्याल्दे के पास वाहन संख्या- UK04 X 5038 पल्सर के चालक सुभाष सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम डुंगरी, पोस्ट तुराचौरा, अल्मोड़ा को बिना हेलमेट व ट्रिपल राईडिंग करने पर रोका गया तथा वाहन के कागजात व डीएल प्रस्तुत करने हेतु कहा गया तो वाहन चालक द्वारा बिना ड्राईविंग लाईसेंस के वाहन चलाया जा रहा था।
जिस पर वाहन चालक सुभाष सिंह का एल्कोमीटर टेस्ट किया गया तो वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था, शराब के नशे में वाहन चलाकर अपनी एवं बाइक में सवार 02 अन्य सवारियों की जान जोखिम में डालने पर वाहन चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार करते हुए वाहन मो0सा0 को सीज किया गया।
बता दें कि रामचंद्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक/उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट/तीन सवारी ओवरलोडिंग/ओवरसवारी, ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग करने एवं रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर स्टंट बाजी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।