दुगालखोला में जन्माष्टमी महोत्सव का हुआ शुभारंभ

अल्मोड़ा-पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दुगालखोला अल्मोड़ा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी व प्रताप सिह सत्याल ने राधा कृष्ण की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर मूर्ति का अनावरण कर किया।इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम प्रस्तुति सैनिक कालौनी माल गांव की महिलाओं ने दी।दूसरी प्रस्तुति अफसर कालौनी की महिलाओ ने दी।छोटी छोटी बालिकाओं ने राधा कृष्ण बनकर सुन्दर प्रस्तुतियां दी।

मांलगाव की टीम में खष्ठी राठौर,शीला लटवाल,दीपा छिम्वाल,पुष्पा रौतेला रेखा बिष्ट,बिमला बिष्ट,पुष्पा असवाल, सावित्री पपोला,चन्द्रा ऐरी शामिल रही।आफिसर्स कलौनी की टीम में किरन राणा,दीपा वर्मा,ममता वर्मा,माया वर्मा, पारो रावत,नेहा नेगी, सावित्री नेगी, गीता थापा ,गीता पवार ,आशा थापा,मीना गुरुग आदि शामिल रहे।इस अवसर पर मुख्य रूप से रीता दुर्गापाल,चन्द्रमणी भट्ट घनश्याम गुर्रानी,आशा रावत आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *