गरीबों को राशन @ बागेश्वर : पात्र गरीबों को नहीं मिले बीपीएल कार्ड, कांग्रेस ने दी भूख हड़ताल की धमकी

बागेश्वर। जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यालय पर कांग्रेस के कार्यकर्ता आज धरने पर जा बैठे। उनका आरोप था कि जिले के कई गरीब राशन कार्ड धारकों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उनका आरोप है कि बीपीएल सीमा के अंतरगत आने वाले लोगों को राशन कार्ड नहीं मिल पा रहे है। जबकि पात्र लोग इसके लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।


कांग्रेसी नेता बालकृष्ण ने कहा कि यदि विभाग ने अंत्योदय व बीपीएल कार्ड धारकों को जल्दी ही कार्ड उपलब्ध न कराए गए तो वे प्रभावित परिवारों के साथ जिला आपूर्ति कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे।


बाद में कांग्रेस कार्यकताओं ने जिला आपूर्ति अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बहादुर सिंह, जिला महामंत्री किशन कठायत, जिला मीडिया प्रभारी महेश पंत, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के जिला धीरज कुमार, जिला महामंत्री ललित बिष्ट, जिला मंत्री गौरव पाठक ब्लॉक मंत्री रमेश लाल आदि शमिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हाई स्कूल में फेल होने पर छात्रा ने गटका जहर, उपचार के दौरान तोड़ा दम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *