स्वर्गीय मोहनलाल वर्मा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट ……. 2=0 से विजय रही अंबेडकर एफ सी रानीखेत की टीम

अल्मोडा। स्वर्गीय मोहनलाल वर्मा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रैमजे ग्राउंड हीरा डूंगरी में अंबेडकर एफसी रानीखेत व जेएमएफसी एन टी डी के बीच खेला गया जिसमें अंबेडकर एफ सी रानीखेत की टीम 2=0 से विजय रही। फाइनल मैच में रेफरी की भूमिका में भारत लालटम्टा व राज तिवारी और सूरज खड़कवाल रहे। मैच में कमेंट्रेटर की भूमिका व संचालन गिरीश धवन ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक, प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री कैलाश शर्मा जी रहे जिन्होंने विजेता टीम रानीखेत को ट्रॉफी और 11000 नगद व उपविजेता टीम को₹5000 वह ट्रॉफी प्रदान की।

टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार रानीखेत के कमलेश को दिया गया, सबसे ज्यादा गोल जेएमएफसी के लोकेश रावत ने किए और गोल्डन बूट का पुरस्कार जीता, बेस्ट फॉरवर्ड पिनाक बिष्ट को दिया गया ,बेस्ट डिफेंडर रानीखेत के विनोद निकुरपा, व बेस्ट गोलकीपर रानीखेत के तुषार को दिया गया, इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष मुकेश नेगी , एन टी डी वार्ड के सभासद सौरव वर्मा ,रंजीत भंडारी, नरेश वर्मा ,कैलाश गुरुरानी , धर्मेंद्र बिष्ट, रोहित वर्मा ,दीप वर्मा ,रितेश वर्मा, अकरम खान ,शेर अली खान ,भुवन तिवारी, धीरेंद्र मर्तोलिया, बंसीलाल कक्कड़, थ्रिश कपूर ,सभासद मोनू शाह ,भैरव गोस्वामी, आबिद अली , सभासद मनोज जोशी, जगत भट्ट, अजय वर्मा, पंकज वर्मा, किशन गुरुरानी आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *