जनता के पक्ष में आये व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह, दोपहिया वाहनों के लिए सड़क बन्द करने का किया विरोध
अल्मोड़ा- आज प्रैस को जारी एक बयान में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि नंदा देवी मेले को देखते हुए जो रूट बदलने की बात प्रशासन कर रहा है वह स्थानीय व्यापारियों और स्थानीय जनता को अनदेखा करके अपना निर्णय थोपने जैसा है।मेले में सिर्फ दो दिन भीड़ ज्यादा रहती है उसको देखते हुए निर्णय हो न कि 8 दिन पहले सबका आना जाना बंद कर दिया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रशासन अपना निर्णय वापस ले,क्योंकि रास्ता बंद करके वह अपनी जिमेदारियो से मुंह मोड़ रहा है। पहले ही इस विषय में सिर्फ मेले को देखते हुए चौपहिए वाहन को बंद करने की बात हुई है न की दोपहिए वाहन की। उन्होंने कहा कि यदि नियम विरुद्ध कोई तेज या गलत चल रहा है तो पुलिस प्रशासन अपनी कड़ी कार्यवाही करे न की रोड ही बंद कर दे।
उन्होंने कहा कि अगर सड़क बंद की जाती है तो ऐसी स्तिथि में प्रशासन के खिलाफ रोड पर बैठना ही एकमात्र विकल्प है।विदित हो कि प्रशासन ने नन्दादेवी मेले के दृष्टिगत आज से 27 सितम्बर तक शिखर होटल से एन टी डी तक दोपहिया वाहनों का संचालन भी सायं 4 बजे से बन्द करने का आदेश दिया है।