ब्रेकिंग पिथौरागढ़ : गंगोलीहाट का जवान पुलवामा में शहीद, तीन माह पूर्व पत्नी का हुआ था निधन, एक साल का बेटा रह गया बेसहारा

पिथौरागढ़। दो सप्ताह पूर्व ही छुट्टियां बिता कर अपनी ड्यूटी पर जम्मू कश्मीर के कीरू लौटे पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट के सुंगड़ी गांव निवासी सेना के जवान के आज शहीद होने की खबर ने सबको हैरान कर दिया है।

शहीद जवान की पहचान दीपक सिंह सुगड़ा के रूप में हुई है। उनकी शहादत की खबर ने पूरे क्षेत्र को शोक की लहर में डुबो दिया है। दीपक दो बर पैरा स्पेशल कमांडो ट्रेनिंग ले चुके थे।

मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के बेलपट्टी क्षेत्र के सुगड़ी गाँव निवासी दीपक सुगड़ा पुत्र मोहन सिंह भारतीय सेना में कार्यरत थे।


बताया गया है कि इस समय वे जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के किरू में तैनात थे। जहां से गुरुवार को उनके शहीद होने की खबर आई। अभी तक उनकी शहादत के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। शहीद जवान दीपक वर्ष 2015 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे।


बताया गया है कि शहीद दीपक अपने पीछे एक साल के मासूम बेटे छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी हिमानी देवी का भी तीन माह पूर्व निधन हो चुका है। वर्तमान में उनका मासूम बेटा गांव में अपनी दादी कोसुरी देवी के साथ रहता है। अभी तक कोसुरी देवी को भी दीपक की शहादत की सूचना नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  viral news: 30 साल पहले हो चुकी मौत, अब उसके लिए दूल्हा ढूंढ रहे, क्या है मामला जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *