बाहरी व्यक्ति द्वारा ज्योश्याना गांव में ग्रामवासियों की जमीन कब्जाने की शिकायत पर  मौके पर पहुंचे पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा मामले में प्रशासन शीघ्र करें कार्रवाई

अल्मोड़ा- प्रदेश में धामी सरकार लाख सुशासन और विकास की बात करती रहे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती रही है प्रदेश में भू माफिया खनन माफिया लगातार अपना पांव पसार रहे हैं।अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के हवालबाग ब्लाक के ज्योशियाना ग्रामवासियों ने बाहरी व्यक्ति पर उनकी जमीन में अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है तथा प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी अनदेखी का आरोप लगाया है। ग्रामवासियों के द्वारा आज पूर्व दर्जामंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक को अपने गांव बुलवाकर मामले में हस्तक्षेप कर ग्रामवासियों की मदद करने की बात कही गयी।जिस पर पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने तत्काल मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया तथा कहा कि किसी भी स्थिति में स्थानीय लोगों के अधिकारों का हनन नहीं  होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन को तुरन्त हस्तक्षेप कर इस मामले को गंभीरता से लेकर सम्बन्धित व्यक्ति पर कार्यवाही करनी चाहिए।

इस अवसर पर ग्रामवासियों ने जोरदार नारेबाजी भी की। ग्रामवासियों का आरोप है कि बाहरी व्यक्ति के द्वारा यहां कुछ जमीन खरीदी गयी तथा अब  माफियागिरी दिखाते हुए गांव वालों की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामवासियों ने कहा कि उनके द्वारा इसकी सूचना जिला प्रशासन को भी दे दी गयी है लेकिन कोई सकारात्मक कार्यवाही अभी तक नहीं हुई।

मौके पर पहुंचे पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि इस तरह से भोले भाले ग्रामवासियों की जमीन पर किसी को भी कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।इसके लिए वे स्वयं जिलाधिकारी और यदि आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी सीधा संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड में सशक्त भू कानून बन गया होता तो आज यह नौबत नहीं आती कि हमारे पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को भू माफिया इस तरह से परेशान करने का काम करते।

प्रदर्शन करने वालों में रमेश जोशी,मोहन चन्द्र जोशी, जगदीश चन्द्र जोशी,मोहन जोशी,भास्कर जोशी,तारा जोशी, राकेश जोशी,गोपाल दत्त जोशी,दीप चन्द्र जोशी, दिनेश चन्द्र जोशी,शंकर दत्त तिवारी सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  8मई 2024: आज का दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *